Meri Real Pehchan (MRP)
बाज़ार लगा है हर तरफ,
बेचना इंसान को इंसान ही खड़ा है,
पता हो कीमत तोह,
बिकना को हर इंसान तैयार है|
बाटें emotions की अब ज़रा पुरानी लगती हैं,
आजकल तोह भगवान भी सेल पे लगा है,
निराश ण हो की तेरा सौदा अभी नहीं हुआ है,
की वोह भी ढूंढें तुझे जिसे तु ढूंढ रहा है;
पता बस इतना भर लगाना है,
की MRP तेरी क्या है|